रायपुर। भाजपा के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री संगम लाल गुप्ता ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस का इतिहास हमेशा आरक्षण के खिलाफ रहा है। उन्होंने राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में दिए गए बयान का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा, जो कि ओबीसी समुदाय के लिए बेहद निंदनीय है।
गुप्ता ने एक पत्रकार वार्ता में पूर्व प्रधानमंत्रियों जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी द्वारा आरक्षण विरोधी कार्यों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंडल कमीशन की सिफारिशों के अनुरूप ओबीसी को संवैधानिक आरक्षण देने की क्रांतिकारी पहल की, जबकि कांग्रेस ने हमेशा इसे नजरअंदाज किया।
गुप्ता ने भाजपा की नीति को ‘सबका साथ, सबका विकास’ बताते हुए कहा कि उनकी पार्टी ओबीसी समुदाय के हितों के लिए प्रतिबद्ध है और सभी वर्गों को समान अवसर देने का प्रयास कर रही है। इस अवसर पर भाजपा के अन्य नेता भी उपस्थित थे।