Saturday, April 5, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआईएएस नवीनतम स्थानांतरण सूची 2024 : राज्य के पांच आईएएस अभ्यर्थियों का...

आईएएस नवीनतम स्थानांतरण सूची 2024 : राज्य के पांच आईएएस अभ्यर्थियों का योगदान यहां से यहां देखें कलेक्टर के अधिकारी, जानें किसे कहां मिली जगह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के पांच भारतीय प्रशासनिक सेवा अफसरों के तैनाती में बड़ा फेरबदल किया गया है। (Five IAS officers transferred in Uttar Pradesh) सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

जानें किसे कहां मिली कमान

जारी सूची के मुताबिक आईएएस प्रणता ऐश्वर्या को सीडीओ अंबेडकर नगर से विशेष सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश शासन व संयुक्त प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण लखनऊ बनाया गया है। आईएएस आनंद कुमार शुक्ला अपर निदेशक सूडा को सीडीओ अंबेडकर नगर में तैनात किया गया है।

इसी तरह आईएएस उमेश प्रताप सिंह विशेष सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग को विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के कमान सौंपी गई है। आईएएस अरुण कुमार विशेष सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग तथा संयुक्त प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण से विशेष सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग बनाया गया है। (Five IAS officers transferred in Uttar Pradesh) आईएएस अधिकारी अनुपम शुक्ला विशेष सचिव ऊर्जा अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग तथा-ग़ैर परंपरागत परंपरागत ऊर्जा स्रोत एवम् अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग वर्तमान पद के साथ प्रबंध निदेशक ईवी इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular