Thursday, November 14, 2024
HomeRaj Chakra Newsबड़ी खबर : कैट सी.जी. चैप्टर ने 3 वर्ष की उपलब्धियों की...

बड़ी खबर : कैट सी.जी. चैप्टर ने 3 वर्ष की उपलब्धियों की पत्रिका का विमोचन किया

रायपुर। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के छत्तीसगढ़ चैप्टर ने अपनी 3 वर्ष की उपलब्धियों की पत्रिका का विमोचन किया। यह कार्यक्रम कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कैट का इतिहास: कैट की स्थापना 1990 में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री  अटल बिहारी वाजपेयी की प्रेरणा से हुई थी और यह देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठनों में से एक है। आज लगभग 45,000 एसोसिएशनों के माध्यम से 8 करोड़ व्यापारी इससे जुड़े हुए हैं।

पत्रिका की विशेषताएँ: पत्रिका में विगत तीन वर्षों में व्यापारिक हितों में किए गए कार्यों का समावेश किया गया है। इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का शुभकामना संदेश भी शामिल है, जो कैट की गतिविधियों को सराहते हैं।

व्यापारियों के लिए जागरूकता: कैट ने प्रदेश के 12 लाख व्यापारियों को जागरूक करने और उनके हितों की रक्षा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह संगठन व्यापारियों और राज्य शासन के बीच एक सेतु का कार्य करता है।

प्रमुख उपस्थित: इस कार्यक्रम में कई व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि और पदाधिकारी शामिल हुए, जिनमें अमर गिदवानी, मगेलाल मालू, वासु माखीजा, और अन्य शामिल हैं।

इस विमोचन कार्यक्रम के माध्यम से कैट ने व्यापारी हितों की सुरक्षा और जागरूकता के लिए अपने प्रयासों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular