Friday, November 22, 2024
HomeRaipur Crime Newsनिजात अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई : अवैध शराब बेचने वाले निगरानी...

निजात अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई : अवैध शराब बेचने वाले निगरानी बदमाश देवा पैकरा गिरफ्तार

रायपुर। रायपुर पुलिस ने निजात अभियान के तहत नशे के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की है, जिसमें अवैध शराब बेचने वाले निगरानी बदमाश देवा पैकरा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से 6.840 बल्क लीटर देशी शराब बरामद की गई, जिसकी कुल कीमत 3,420 रुपये है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर एंटी क्राइम और साइबर यूनिट ने इस विशेष अभियान का संचालन किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि ट्रांसपोर्ट नगर में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहा है। जानकारी मिलते ही थाना खमतराई पुलिस ने दबिश देकर देवा पैकरा को पकड़ लिया, जो अवैध शराब के साथ मौके पर मौजूद था।

आरोपी पर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है, और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने नशे के कारोबार पर कड़ी कार्रवाई जारी रखने का संकल्प लिया है, ताकि समाज में नशे की समस्या को नियंत्रित किया जा सके।

इस अभियान के तहत सभी थाना प्रभारियों को नशे की सामग्री के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे अवैध शराब के कारोबार में कमी लाई जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular