जगदलपुर: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और विधायक किरण देव ने आज जगदलपुर के विभिन्न शासकीय विद्यालयों में 326 छात्राओं को साइकिल वितरण किया। यह कार्यक्रम सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसमें शामिल विद्यालयों में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या क्रमांक 2, पंडरीपानी, महारानी लक्ष्मी बाई, केवरामुंडा, भैरमगंज, जगतु माहरा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (बस्तर हाई स्कूल) और हाटकचौरा शामिल हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन के साथ की गई। इस दौरान, किरण देव ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा, “बेटियां हैं तो कल है। सभी छात्राएं बेहतर ढंग से पढ़ाई करें और अपने विद्यालय का नाम रोशन करें।”
उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के क्षेत्र में सरकार का उद्देश्य प्रदेश का समग्र विकास करना है। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि यह समय अपने लक्ष्यों को निर्धारित करने और अध्ययन के प्रति रुचि रखने का है।
कार्यक्रम में महापौर सफीरा साहू और जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप ने भी छात्राओं को संबोधित किया। साइकिल वितरण की संख्या इस प्रकार थी: कन्या क्रमांक 2 में 41, पंडरीपानी में 47, महारानी लक्ष्मी बाई में 151, पनारापारा में 13, भैरमगंज में 9, जगतु माहरा में 8, हाटकचौरा में 28, और केवरामुंडा में 27।
इस अवसर पर भाजपा के अन्य नेता और विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस कार्यक्रम की सराहना की।