
रायपुर: पुरानी बस्ती स्थित अग्रसेन भवन में आज छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज ने महाराजाधिराज अग्रसेन महाराज जी की जयंती धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर दाऊ सुशील सन्नी अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत सन्नी अग्रवाल द्वारा महाराज अग्रसेन की पूजा-अर्चना के साथ की गई, जिसके बाद उन्होंने समाज द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया। इसके पश्चात, उन्होंने शोभायात्रा में भी भाग लिया।
दौरे के दौरान, अग्रवाल ने कहा, “महाराज अग्रसेन राम राज्य के समर्थक और महादानी थे। उनके बताए आदर्शों के अनुसार ही एक सभ्य समाज का निर्माण संभव है।” उन्होंने सभी छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज को अग्रसेन जयंती और नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
इस कार्यक्रम में दाऊ अजय दानी, दाऊ अनुराग अग्रवाल, दाऊ डॉ जेपी अग्रवाल, दाऊ डॉ विठ्ठल अग्रवाल, और अन्य कई गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए। समारोह में भारी संख्या में अग्रवाल समाज के लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने महाराज अग्रसेन के विचारों और उनके योगदान को सम्मानित किया।