रायपुर (छ.ग.) 05.10.2024 – छत्तीसगढ़ में हुए डेढ़ सौ करोड़ रुपये से अधिक के किताब महाघोटाले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सक्रियता दिखाई है। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित जाँच समिति ने सभी जिलों के जिलाध्यक्षों को पत्र भेजा है।
इस पत्र के माध्यम से जिलाध्यक्षों से शासकीय किताबों की स्थिति के बारे में जानकारी मांगी गई है। जिलाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि वे जिला शिक्षा अधिकारी एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के कार्यालयों में जाकर यह सुनिश्चित करें कि कितनी किताबें आयीं, कितनी बाँटी गईं और कितनी शेष हैं। इसके साथ ही, उन्हें यह भी जांचने के लिए कहा गया है कि बच्चों को पुस्तकों का वितरण हुआ है या नहीं, और कहीं पुस्तकें डम्प तो नहीं की गई हैं।
विकास उपाध्याय ने स्पष्ट किया कि जब तक इस महाघोटाले के दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं होती, तब तक कांग्रेस की यह लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी चरणबद्ध तरीके से इस मुद्दे पर संघर्ष करती रहेगी।
यह कार्रवाई महाघोटाले की सच्चाई को उजागर करने और दोषियों को सजा दिलाने के लिए आवश्यक मानी जा रही है।