Friday, November 15, 2024
HomeRaipurटेलीकॉम कंपनी पर सरकार ने चलाई छड़ी, 1.77 करोड़ Sim Cards को...

टेलीकॉम कंपनी पर सरकार ने चलाई छड़ी, 1.77 करोड़ Sim Cards को किया फ्रिज

सरकार ने जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल सिम के यूजर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स के करीब 1.7 करोड़ सिम कार्ड ब्लॉक कर दिए हैं। आपको बता दें कि ये सिम कार्ड फर्जी आधार कार्ड और दूसरे दस्तावेजों के साथ जारी किए गए थे। ऐसे में सरकार उन सिम कार्ड को बंद कर रही है जो फर्जी दस्तावेजों के साथ जारी किए गए थे। आपको इस बारे में पता होना चाहिए, अगर ऐसा हुआ तो आपका सिम कार्ड भी बंद हो सकता है। सरकार फर्जी सिम कार्ड पर लगातार बड़ी कार्रवाई कर स्पैम कॉल्स को रोकना चाहती है।

AI की मदद से सिम को ब्लॉक किया गया

आपको बता दें कि फर्जी और जाली दस्तावेजों के साथ खरीदे गए 1.77 करोड़ मोबाइल कनेक्शन को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स की मदद से ब्लॉक किया गया है। इसके अलावा दूरसंचार विभाग के साथ काम कर रहे चार टेलीकॉम सर्विस ऑपरेटर्स ने 45 लाख फर्जी इंटरनेशनल कॉल्स को टेलीकॉम नेटवर्क तक पहुंचने से रोका, जिसकी वजह से बड़ा बदलाव देखने को मिला।

 

11 लाख खाते फ्रीज

इसके साथ ही संचार मंत्रालय ने अपने बयान में यह भी कहा है कि बैंकों और पेमेंट वॉलेट्स ने करीब 11 लाख खाते फ्रीज कर दिए हैं। सरकार का कहना है कि आने वाले समय में सिम कार्ड भी ब्लॉक किए जाएंगे, ताकि धोखाधड़ी को दूर रखा जा सके।

 

इन स्टेप्स को करें फॉलो

अगर आपको भी पता लगाना है कि आपका सिम कार्ड किसके आधार पर इशू किया गया है, तो इन स्टेप्स को आप फॉलो कर सकते हैं।

 

सबसे पहले tafcop.sancharsaathi.gov.in पर जाएं।

आपको अपना मोबाइल नंबर यहां दर्ज करना है।

इसके बाद एक ओटीपी आपके पास आएगा, उसे दर्ज करें।

दर्ज करने के बाद आपके पास सारी जानकारी आ जाएगी और आपकी आईडी से कितने सिम कार्ड हैं, यह भी पता चल जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular