रायपुर: को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान करोड़ों रुपये मूल्य की 928 किलो चांदी का जखीरा जप्त किया। यह कार्रवाई एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की टीम द्वारा की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष सिंह के निर्देश पर नवरात्र पर्व के दौरान सुरक्षा और कानून व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए जिला रायपुर के सभी थाना क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही थी।
इसी क्रम में मौदहापारा थाना क्षेत्र में अशोक ले-लैण्ड वाहन (सीजी/04/पी व्ही/9088) को रोककर जांच की गई। वाहन में सवार व्यक्ति, सन्नी कुमार सिंह, ने पूछताछ में अपना नाम बताया। जब टीम ने वाहन की जांच की, तो 51 कार्टूनों में लगभग 928 किलोग्राम चांदी पाई गई।
संदिग्ध दस्तावेज पेश करने पर चांदी के वैध प्रमाण नहीं मिलने पर टीम ने जी.एस.टी. विभाग को सूचित किया। जी.एस.टी. विभाग की टीम मौके पर पहुंची और चांदी को जप्त कर लिया। प्रकरण में आगे की कार्रवाई जारी है।
संदिग्ध व्यक्ति सन्नी कुमार सिंह (37 वर्ष) निवासी डी.डी. नगर, रायपुर, से पूछताछ की जा रही है। इस घटना से न केवल चोरी के सामान का पता चला है, बल्कि जी.एस.टी. विभाग की सक्रियता भी उजागर हुई है।