Friday, November 15, 2024
HomeRaipurमहाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज में अतिथि व्याख्यान : "AI की पूरी शक्ति...

महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज में अतिथि व्याख्यान : “AI की पूरी शक्ति को अनलॉक करना”


रायपुर।
महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज (मैक), समता कॉलोनी में कम्प्युटर एप्लीकेशन विभाग द्वारा “परियोजना क्रियान्वयन” विषय पर एक महत्वपूर्ण अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया। इस व्याख्यान के मुख्य वक्ता थे डॉ. राहुल कुमार चावड़ा, सहायक प्राध्यापक, असम विश्वविद्यालय।

व्याख्यान का विषय “Unlocking the Full Power of AI: The Art of Perfect Prompt Engineering” रहा। डॉ. चावड़ा ने विद्यार्थियों को AI और इसके उपकरणों जैसे TensorFlow, Pytorch, Scikit-learn, और Keras के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यदि कोई विद्यार्थी डाक्टरेट की उपाधि प्राप्त करना चाहता है, तो AI के क्षेत्र में ज्ञान और कौशल आवश्यक हैं।

उन्होंने विशेष रूप से चैट जी.पी.टी. के उपयोग की चर्चा की, जिसे Celerity, Correct Content, Positivity और Neutrality Features के साथ प्रस्तुत किया गया। डॉ. चावड़ा ने विद्यार्थियों को सलाह दी कि स्नातक स्तर पर प्रोजेक्ट करते समय महत्वपूर्ण विषयों का चुनाव करना चाहिए, ताकि भविष्य में रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें।

इस कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के चेयरमेन राजेश अग्रवाल के निर्देशन में किया गया, और प्राचार्य डॉ. एम.एस. मिश्रा ने भी मार्गदर्शन प्रदान किया। इस अवसर पर कम्प्युटर एप्लीकेशन विभाग की विभागाध्यक्ष वर्तिका श्रीवास्तव, अनुराधा दीवान, शोभा साहु, अमोल देवांगन और सीमा पाण्डेय उपस्थित थे। अंत में, मुख्य वक्ता का आभार अमोल देवांगन द्वारा व्यक्त किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular