रायपुर: सांसद बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ की राज्य परिषद की बैठक में 2025 में आयोजित होने वाली 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी एवं प्रथम विश्व गाइड जम्बूरी की तैयारी पर चर्चा की गई।
बैठक में बृजमोहन ने कहा कि छत्तीसगढ़ को इस महत्वपूर्ण आयोजन की मेजबानी का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का धन्यवाद करते हुए कहा कि जम्बूरी में दुनिया के 125 देशों से करीब 50,000 प्रतिभागियों के आने की उम्मीद है, जिसके लिए व्यापक तैयारी की आवश्यकता होगी।
इस संदर्भ में 19 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्तर की बैठक भी आयोजित की जाएगी, जिसमें कार्य योजना की गाइडलाइन प्राप्त होगी। उन्होंने सभी जिलों में स्काउट गाइड की सक्रियता बढ़ाने का निर्देश दिया और ऊर्जावान टीम तैयार करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
बैठक में अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा हुई, जिसमें स्कूल शिक्षा मंत्री को पदेन संरक्षक मनोनीत करने का प्रस्ताव शामिल है।
यह आयोजन छत्तीसगढ़ के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी और अवसर है, और इसके सफल आयोजन के लिए सभी संबंधित विभागों का समन्वय आवश्यक होगा।