रायपुर: छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य स्तरीय शिकायत निवारण समिति (जीआरसी) की बैठक में मुख्य आयुक्त (कस्टम, केंद्रीय उत्पाद शुल्क, केंद्रीय जीएसटी) चन्द्र प्रकाश गोयल को जीएसटी सरलीकरण के संबंध में सुझावों का ज्ञापन सौंपा।
बैठक में प्रदेश चेम्बर के अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, और अन्य सदस्यों ने व्यापारियों को आ रही कानूनी और तकनीकी समस्याओं के समाधान हेतु सुझाव दिए। चेंबर ने व्यापारियों द्वारा उठाई गई समस्याओं की एक सूची तैयार की, जिसमें प्रमुख सुझाव शामिल थे:
- विक्रेता पर कार्रवाई केवल तब की जाए जब क्रेता सभी दस्तावेज और भुगतान प्रमाण प्रस्तुत करे।
- RMC से संबंधित प्रावधानों का सुधार।
- इनपुट टैक्स क्रेडिट से जुड़े नियमों को सरल बनाने की मांग।
- ई-इनवॉइसिंग प्रावधानों को वापस लेने की मांग।
- ई-वे बिल की वैधता अवधि में कटौती।
बैठक में चन्द्र प्रकाश गोयल ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्राप्त सुझावों पर उचित कदम उठाए जाएंगे। इस अवसर पर चेंबर के अन्य सदस्यों ने भी भाग लिया।