
रायपुर: सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने राजधानी रायपुर में 3 करोड़ रुपए से अधिक के लोक कल्याण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने खो खो पारा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र “हमर अस्पताल” के उन्नयन कार्यों का उद्घाटन किया, जिसमें 20 बेड का अतिरिक्त वार्ड, अस्पताल का उन्नयन और अतिरिक्त कक्ष का निर्माण शामिल है।
अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य किसी भी समाज की प्रगति का आधार हैं। उन्होंने सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए अस्पताल में एक्स-रे और ऑपरेशन सुविधाओं को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, उन्होंने अस्पताल में एयर कंडीशनर लगाने और रैंप की गुणवत्ता में सुधार करने का आदेश दिया।
इस अवसर पर बृजमोहन ने लक्ष्मी नारायण दास वार्ड में 10 लाख रुपए से पाथवे, बगीचा एवं अतिरिक्त कक्ष का भी लोकार्पण किया, साथ ही छ.ग. कन्नौजे धोबी समाज के 25 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित भवन का उद्घाटन भी किया।
लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम में नगर निगम के सभापति, उपनेता प्रतिपक्ष और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के माध्यम से सांसद ने राजधानी के विकास में अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।