रायपुर : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने आवश्यक दवाओं की कीमतों में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय मोदी सरकार की मुनाफाखोरी के प्रति समर्पण को दर्शाता है।
वर्मा ने आरोप लगाया कि दवा कंपनियों को अत्यधिक वसूली की छूट देकर, भाजपा सरकार आम जनता को लूटने का कार्य कर रही है। उन्होंने सवाल किया कि क्या इलेक्टोरल बॉन्ड की कीमत जनता की जेब से चुकाई जा रही है या भाजपा को खुली लूट की अनुमति दी गई है?
उन्होंने याद दिलाया कि अप्रैल 2024 में भी कई दवाओं की कीमतों में वृद्धि की गई थी, और मोदी सरकार के आने के बाद से यह एक निरंतर प्रक्रिया बन गई है। अस्थमा, ग्लूकोमा, थैलेसीमिया, टीवी और मानसिक स्वास्थ्य जैसी गंभीर बीमारियों में काम आने वाली दवाओं की कीमतों में भारी बढ़ोतरी से जनता पर अत्याचार हो रहा है।
कांग्रेस ने मोदी सरकार से मांग की है कि इस बेतहाशा मूल्यवृद्धि को तत्काल वापस लिया जाए।