रायपुर : रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने ओएनजीसी के सहयोग से आयोजित स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत सफल प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में रोजगार एक बड़ी चुनौती है, और हमें नौकरी मांगने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बनना चाहिए।
अग्रवाल ने युवाओं को उद्यमिता और कौशल विकास के माध्यम से खुद का व्यवसाय शुरू करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विभिन्न योजनाओं के तहत प्रशिक्षित युवाओं को लोन मिल रहा है, जिससे वे अपने व्यवसाय स्थापित कर सकते हैं और समाज की प्रगति में योगदान कर सकते हैं।
नवीन अंकुर महिला मंडल द्वारा संचालित इस कार्यक्रम में युवाओं को कंप्यूटर, सिलाई, कढ़ाई, मिस्त्री, प्लंबर, और ब्यूटी पार्लर में प्रशिक्षण दिया गया। इस पहल से महिलाएं और युवा स्व सहायता समूहों के माध्यम से आत्मनिर्भर बन सकते हैं, जिससे समाज का विकास भी संभव होगा।
इस कार्यक्रम के तहत ग्राम तर्री और भानसोज में सिलाई एवं कढ़ाई का प्रशिक्षण, और नवापारा व मंदिर हसौद में तीन महीने का कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया गया।