योग के माध्यम से जीवन की सभी कमियों को दूर किया जा सकता है: लक्ष्मी राजवाड़े
रायपुर : महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 65वीं वाहिनी मुख्यालय, तुलसी बाराडेरा में तीन दिवसीय योग शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “योग के बराबर कोई शक्ति नहीं है।” उन्होंने बताया कि योग के माध्यम से व्यक्ति शारीरिक, मानसिक और आत्मिक स्वास्थ्य को बेहतर बना सकता है।
राजवाड़े ने जवानों की साहस और निष्ठा की सराहना करते हुए कहा कि योग से व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास संभव है और यह कठिन परिस्थितियों में भी सहारा प्रदान करता है। इस शिविर में छत्तीसगढ़ योग आयोग के प्रशिक्षकों द्वारा जवानों को आसन, प्राणायाम, और ध्यान का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
शिविर की अध्यक्षता 65वीं वाहिनी के कमांडेंट राधेश्याम कमांडेण्ड ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि एम. एल. पाण्डेय, सचिव छत्तीसगढ़ योग आयोग उपस्थित रहे।