रायपुर। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे निजात अभियान के तहत एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा के अंतर्राज्यीय शराब तस्कर अनिल भारद्वाज को गिरफ्तार किया है। आरोपी को खमतराई थाना क्षेत्र के रावांभाठा स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक वाहन में अवैध रूप से हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया।
गिरफ्तार आरोपी अनिल भारद्वाज (38) मूलतः पलवल, हरियाणा का निवासी है। उसके कब्जे से विभिन्न कंपनियों की 462 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई है, जिसकी कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपये है। इसके अलावा, शराब तस्करी में प्रयुक्त ट्रक वाहन भी जब्त किया गया है।
अपराध की जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह ने कहा कि इस कार्रवाई में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की विशेष टीम द्वारा सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी ने शराब रखने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया, जिसके कारण उसके खिलाफ थाना खमतराई में आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
इस अभियान में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट के प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय और उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस ने सभी थाना प्रभारियों को नशे की सामग्री पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं।