रायपुर : धन त्रयोदशी के पावन अवसर पर मराठा युवा समाज ने “एक दिया दैवत के नाम” का आयोजन किया, जिसमें समाज के सदस्यों ने छत्रपति शिवाजी महाराज के समक्ष दीप जलाए। इस आयोजन के तहत हर परिवार के एक सदस्य ने एक घृत दिया लाकर अपने आराध्य को अर्पित किया।
समाज के अध्यक्ष लोकेश पवार ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य नई पीढ़ी को संस्कार और संस्कृति से जोड़ना है। इस अवसर पर युवा सदस्यों ने महाराज के प्रतिमा स्थल को रंगोली और फूलों से सजाया, और आतिशबाजी का भी आयोजन किया गया।
इस समारोह में प्रदेश मराठा समाज के महासचिव महेंद्र घाटगे, पूर्व महिला अध्यक्ष उषा पवार, महासचिव मनीष भोंसले, और अन्य प्रमुख सदस्य मौजूद थे। महिलाओं और युवाओं ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।