रायपुर: कलेक्ट्रेट कर्मचारी द्वारा आत्महत्या के मामले में कांग्रेस नेताओं ने पुरानी बस्ती थाने का घेराव किया। कांग्रेस ने मांग की है कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए, अन्यथा 72 घंटे के भीतर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
कांग्रेस के नेता विकास उपाध्याय ने कहा कि आत्महत्या के मामले में सुसाइड नोट में नामजत अधिकारियों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे नाराज पार्टी ने ज्ञापन सौंपा और एफआईआर दर्ज करने की मांग की। उन्होंने कहा कि सामान्य व्यक्ति की आत्महत्या पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करती है, लेकिन भाजपा सरकार में दोषियों को क्यों बचाया जा रहा है।
इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कलेक्ट्रेट कर्मचारी की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा। कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर न्याय का भरोसा दिलाया।
कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी। इस अवसर पर कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।