रायपुर: भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर हुई फायरिंग के फरार आरोपी और कांग्रेस के बीच कथित रिश्तों को लेकर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि फायरिंग के फरार आरोपी के महापौर एजाज के साथ फोटो वायरल हो रहे हैं, जिससे यह सवाल उठता है कि क्या कांग्रेस ने इस आरोपी को छुपाया है।
श्रीवास्तव ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल किया कि कांग्रेस के नेताओं और अपराधियों के बीच इस तरह के रिश्ते क्यों बन रहे हैं? उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और उसके संगठनों के लोग अपराध, हिंसा और विभाजनकारी गतिविधियों में शामिल पाए जा रहे हैं।
भाजपा नेता ने कहा, “छत्तीसगढ़ में होने वाली अधिकांश आपराधिक घटनाओं में कांग्रेस के पदाधिकारी या उनके साथ जुड़ा कोई व्यक्ति शामिल पाया जा रहा है। चाहे सूरजपुर, बलरामपुर, लोहारीडीह, दामाखेड़ा, या बलौदाबाजार की घटनाओं का मामला हो, कांग्रेस का आपराधिक चेहरा सामने आ रहा है।”
संजय श्रीवास्तव ने यह भी सवाल किया कि आखिरकार कांग्रेस नेताओं को अपराधियों से इतना प्रेम क्यों है और क्या कांग्रेस में पदाधिकारी बनने के लिए पहले अपराधी होना जरूरी है? उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को बदनाम करने के लिए अराजकता और आतंक का माहौल बनाने की कोशिश कर रही है।
इस बयान के बाद, श्रीवास्तव ने प्रदेश कांग्रेस नेताओं से जवाब देने की मांग की और इसे राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाने के रूप में देखा।