Sunday, April 6, 2025
HomeUncategorizedभाजपा नेताओं ने श्रीयुत् श्रीगोपाल जी व्यास को श्रद्धांजलि अर्पित की, परिवार...

भाजपा नेताओं ने श्रीयुत् श्रीगोपाल जी व्यास को श्रद्धांजलि अर्पित की, परिवार को सांत्वना दी

दिवंगत श्रीगोपाल जी व्यास के अंतिम दर्शन कर भाजपा नेताओं ने परिजनों को दी सांत्वना

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल और भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने पूर्व राज्यसभा सदस्य और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ सदस्य श्रीयुत् श्रीगोपाल जी व्यास के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। तीनों नेताओं ने दिवंगत श्रीगोपाल जी व्यास के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और इस कठिन समय में उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की।

इस अवसर पर डॉ. रमन सिंह ने कहा कि श्रीगोपाल जी व्यास का निधन संघ और समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने संघ के विचारों को फैलाने में अहम भूमिका निभाई और समाज के उत्थान के लिए अपना जीवन समर्पित किया।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल और पवन साय ने भी उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की।

अंतिम संस्कार स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद तीनों नेताओं ने श्रीयुत् श्रीगोपाल जी व्यास के परिवारजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और इस दुखद घड़ी में उनका साथ देने का आश्वासन दिया।

प्रभु श्रीराम दिवंगत आत्मा को बैकुंठ धाम में स्थान दें। ॐ शांति।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular