
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा सरकार की कानून व्यवस्था को लेकर तीखी आलोचना की और सवाल उठाया कि कितनी हत्याओं के बाद सरकार यह मानेगी कि कानून व्यवस्था नहीं संभल पा रही है। बैज ने कहा कि राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और राज्य सरकार अपराधों को रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हो चुकी है।
दीपक बैज ने बताया कि दीवाली से लेकर अब तक रायपुर में 17 हत्याएं हो चुकी हैं और अपराधी बेखौफ होकर नए-नए अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि राजधानी के विधानसभा के पास आमासिवनी में एक ही दिन में दो हत्याएं हुईं, वहीं पुरानी बस्ती थाने के पास एक युवक को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया।
बैज ने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के गृह ब्लॉक में ही नाबालिक छात्रा से गैंगरेप हुआ और अपराधियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध के लिए अनुभवहीन गृह मंत्री और भाजपा सरकार जिम्मेदार हैं।
बैज ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार का मुख्य ध्यान कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार पर है, जबकि राज्य में अवैध नशे का कारोबार और घर-घर शराब पहुंचाने के लिए ऐप जारी करने के कारण छत्तीसगढ़ अब अपराधगढ़ बन चुका है।