रायपुर। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि राज्य में महिलाएं और बच्चियां असुरक्षित हो गई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के तहत हर रोज करीब 4-5 बलात्कार और दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही हैं। 20 नवंबर को राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी इलाके में एक विवाहित महिला के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई, जबकि दो दिन पहले मुख्यमंत्री के गृह ग्राम जशपुर में 15 साल की नाबालिक बच्ची के साथ भी गैंगरेप किया गया। इसके अलावा, बालोद और कोरबा जिलों में भी नाबालिक बच्चियों से बलात्कार और अनाचार के मामले सामने आए हैं।
वंदना राजपूत ने कहा कि भाजपा के नेताओं ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ जैसे नारे तो लगाए, लेकिन उनकी सरकार में महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ हो रहे अपराधों की झड़ी लगी हुई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अगर मीडिया इन घटनाओं को प्रमुखता से उजागर नहीं करता, तो भाजपा सरकार इन मामलों को दबा देती।
उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन चुका है। राजधानी रायपुर में सिर्फ 20 दिन के भीतर लगभग 23 हत्याएं हो चुकी हैं, और रोज़ नए अपराध सामने आ रहे हैं। आमासिवनी में डबल मर्डर, पुरानी बस्ती में एक व्यक्ति को जिंदा जलाना, और तेलीबांधा में अपराधियों का हमला ऐसे अपराधों की लम्बी सूची है।
वंदना राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ को अपराधमुक्त बनाने का वादा किया था, लेकिन भाजपा सरकार के तहत अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को कानून व्यवस्था सुधारने के बजाय मुद्दों को भटकाने में ज्यादा रुचि है, और इस वजह से राज्य की 3 करोड़ जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।