Saturday, November 23, 2024
HomeUncategorizedनेताजी मुलायम सिंह यादव की जयंती पर रायपुर में श्रद्धांजलि सभा, समाजवादी...

नेताजी मुलायम सिंह यादव की जयंती पर रायपुर में श्रद्धांजलि सभा, समाजवादी नेताओं ने किया सम्मान

रायपुर। आज युग पुरुष श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव की जयंती बड़े सम्मान और श्रद्धा के साथ रायपुर में मनाई गई। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया।

समाजवादी पार्टी के नेताओं ने नेताजी के जीवन और उनके द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। बृजेश चौरसिया ने कहा, “नेताजी ने समाजवादी विचारधारा को सशक्त किया और भारतीय राजनीति में अपनी एक अलग पहचान बनाई। उनका जीवन हमेशा संघर्ष और समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित रहा।”

नेताजी के कार्यकाल के दौरान उत्तर प्रदेश में किसानों, मजदूरों और पिछड़े वर्गों के लिए कई महत्वपूर्ण नीतियाँ बनाई गईं, जिससे उन्हें व्यापक लाभ हुआ। साथ ही जब वे भारत के रक्षा मंत्री थे, तब भी उन्होंने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए, जो आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं।

मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा ने कहा, “नेताजी को सभी धर्मों और ग्रंथों का ज्ञान था और वे धरती पुत्र के रूप में सम्मानित किए जाते थे।”

कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव चंद्रशेखर सिंह, जिला सचिव राधेश्याम गोड, पूर्व उपाध्यक्ष गिरधारी लाल देवांगन, युवा जिला अध्यक्ष कैफ मंजूर, जिला उपाध्यक्ष शानदार हैदर, जिला सचिव मान यादव, जिला कार्यकारी सदस्य राजकुमार गुप्ता, जिला सचिव रामविलास यादव, मुलायम सिंह यूथ के प्रदेश महा सचिव फूल सिंह, जिला सचिव हिमांशु शर्मा समेत कई समाजवादी सिपाही मौजूद थे और नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular