Sunday, November 24, 2024
HomeChhattisgarh policeCG Road Safety : हाईवे पर हेलमेट और सीट बेल्ट का पालन...

CG Road Safety : हाईवे पर हेलमेट और सीट बेल्ट का पालन अनिवार्य, प्रशासन ने जारी किया आदेश

CG Road Accident। छत्तीसगढ़ के रायपुर प्रदेश में सड़क हादसा रोकने के लिए हाइवे में दोपहिया चालकों के लिए हेलमेट और कार में सीट बेल्ट लगाना पडे़गा। राज्य पुलिस के अधिकारियों ने इसे अनिवार्य करने प्रस्ताव तैयार किया है। राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की 29 नवंबर को होने वाली बैठक के दौरान सीएम विष्णुदेव साय के समक्ष इसे रखा जाएगा। साथ ही अनुमति मिलते ही सती से इसे लागू किया जाएगा।

 कोहरे में स्पीड पर ब्रेक

बताया जाता है कि लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को देखते हुए ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है। इसके लिए पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों को सभी जिलों में संयुक्त रूप अभियान चलाने कहा गया है।

बता दें कि अब तक करीब 12000 सड़क हादसों में 10000 से ज्यादा घायल और करीब 6000 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें अधिकांश हादसे लापरवाहीपूवर्क वाहन चलाने, ओवर स्वीडिंग और ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने के कारण होते हैं। बता दें कि राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में पुलिस, परिवहन, पीडब्ल्यूडी, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों के अधिकारी शामिल होंगे। इस दौरान हादसों को रोकने की कार्ययोजना और घायलों के त्वरित उपचार की जानकारी देंगे।

रोजाना 19 की मौत

प्रदेश में रोजाना औसतन 36 हादसों में 30 घायल और 19 लोगों की मौत हो रही है। अब तक हुए सड़क हादसों को देखते हुए राज्य पुलिस के अधिकारी इसकी समीक्षा करने में जुटे हुए हैं। बताया जाता है कि लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को देखते हुए ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सती बरतने की तैयारी भी चल रही है।

ठंड के मौसम में कोहरे को देखते हुए वाहन चालकों को रफ़्तार पर ब्रेक लगाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्हें तेज रफ़्तार से वाहन चलाने नहीं कहा गया है। वहीं, इसकी अवहेलना करने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शहर से बाहर आउटर में कोहरा छाने लगा है। इससे सड़क हादसा होने की संभावना बनी रहती है।

वाहनों की रफ़्तार कम करने के निर्देश

इसे देखते हुए सड़क के किनारे सुरक्षित स्थानों पर वाहनों को पार्क करने, इंडीकेटर और लाइट चालू रखने और धीमी गति से वाहनों को चलाने की हिदायत दी गई है।

अपर परिवहन आयुक्तडी रविशंकर नेकहा की मौसम के बदलते ही आउटर के इलाकों में कोहरे को देखते हुए वाहनों की रफ़्तार कम करने के निर्देश दिए गए हैं। इससे सड़क हादसों को रोकने में मदद मिलेगी।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular