Sunday, November 24, 2024
HomeChhattisgarh policeरायपुर : टिकरापारा थाना के हवलदार महेश पर बड़ी कार्रवाई खुदकुशी मामले...

रायपुर : टिकरापारा थाना के हवलदार महेश पर बड़ी कार्रवाई खुदकुशी मामले में नाम आने के बाद लाइन अटैच

 छत्तीसगढ़ के रायपुर टिकरापारा थाने के विवादित हवलदार महेश को लाइन अटैच कर दिया गया है। गैरेज संचालक की खुदकुशी के मामले में उनका नाम आया था। पूरे मामले की अलग से जांच भी शुरू कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि संजय नगर निवासी गैरेज संचालक मोहम्मद शहजाद ने गुरुवार को अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। इससे पहले उन्होंने सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें टिकरापारा थाने के हवलदार महेश सहित साजिद अली, मोइन, निजाम, लक्की, विक्की व अन्य का नाम लिखा था।

 हवलदार की कई शिकायतें

इन पर झूठे मामले में फंसाकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। अपनी खुदकुशी की वजह इन्हीं लोगों की प्रताड़ना को बताया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। इसके अलावा हवलदार महेश को लाइन अटैच कर दिया गया है। महेश के खिलाफ इलाके में कई शिकायतें हैं। इसके बावजूद लंबे समय से एक थाने में पदस्थ हैं। कुछ समय के लिए डीडी नगर थाने में पोस्टिंग थी, लेकिन जुगाड़ करके वापस टिकरापारा थाने आ गया।

हवलदार के भूमिका की जांच पूरे मामले में हवलदार महेश की भूमिका की जांच की जाएगी। महेश नेताम ही उस मामले की जांच कर रहा था। इस दौरान मृतक और उसके बेटे को बार-बार थाने बुलाकर पूछताछ की जा रही थी। प्रताड़ित किया जा रहा था।

अपराध की जांच होगी, विभागीय जांच बाद में

मृतक शहजाद के बेटे के साथ कुछ दिन पहले आरोपियों ने मारपीट की थी। इसकी शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज किया था। इससे नाराज होकर आरोपियों ने टिकरापारा थाने में हवलदार महेश के साथ मिलकर मृतक व उनके बेटे व अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज करवा दिया था।

कोतवाली थाने के मामले की जानकारी होने के बावजूद टिकरापारा पुलिस ने अपराध दर्ज किया। दुखी होकर शहजाद ने खुदकुशी कर ली थी। मामले में अब पहले अपराध की जांच होगी। इसके बाद विभागीय जांच की कार्रवाई की जाएगी।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular