Saturday, April 5, 2025
Homeछत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटीदीपक बैज ने कहा : रायपुर में अपराध बढ़े, पुलिस आंकड़ों से...

दीपक बैज ने कहा : रायपुर में अपराध बढ़े, पुलिस आंकड़ों से कर रही भ्रम फैलाने की कोशिश

रायपुर।  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने राजधानी रायपुर में बढ़ते अपराधों को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने पुलिस द्वारा अपराध के आंकड़े कम होने का दावा खारिज करते हुए कहा कि राजधानी में कानून व्यवस्था बेलगाम हो चुकी है और अपराधों पर अंकुश लगाने के बजाय पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही है।

दीपक बैज ने आरोप लगाया कि पुलिस के आंकड़े डरे हुए शहरी के जले पर नमक छिड़कने जैसा काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपराधी राह चलते चाकू मार रहे हैं, गोलियां चल रही हैं, हत्याएं हो रही हैं और पुलिस अपने कर्तव्यों से आंखें मूंद कर आंकड़ों के खेल में व्यस्त है।

बैज ने कहा, “रायपुर में नवंबर माह में 23 से अधिक हत्याएं हुई हैं, महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े हैं, और बलात्कार, सामूहिक बलात्कार की घटनाएं भी बढ़ी हैं।” उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि राजधानी रायपुर में दीवाली के दिन ही 9 हत्याएं हुईं, दुर्ग में 4 हत्याएं हुईं, और राजधानी में दिनदहाड़े गोलीबारी के साथ गैंगवार हो रहे हैं।

बैज ने यह भी कहा कि राजधानी के सेन्ट्रल जेल परिसर के सामने एक व्यक्ति को गोली मारी गई, जो गृहमंत्री के जिले में हुआ है। उन्होंने कहा कि राजधानी में सरेआम गोलीबारी की पांचवी घटना हुई है और यह अपराधियों के बेलगाम होने का परिणाम है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा सरकार की नाकामी और पुलिस की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया, जिससे रायपुर और छत्तीसगढ़ में लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के राज में राज्य की राजधानी रायपुर अपराध का गढ़ बन चुकी है, और आम आदमी अपने आपको भयभीत महसूस कर रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular