रायपुर: छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने सोमवार, 25 नवम्बर 2024 को शाम 4.00 बजे चेम्बर कार्यालय, रायपुर में आयकर कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में आयकर नियमों में परिवर्तन, विवाद से विश्वास स्कीम 2024 और एडवांस टैक्स (अग्रिम कर) के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य आयकर आयुक्त अपर्णा करण, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधान आयकर आयुक्त प्रदीप एस. हेड़ाऊ और संयुक्त आयकर आयुक्त बीरेन्द्र कुमार मौजूद थे। आयकर विभाग के अन्य अधिकारियों ने भी कार्यशाला में भाग लिया और उपस्थित व्यापारियों को जरूरी जानकारी दी।
चेम्बर के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने अधिकारियों को सम्मानित किया और कार्यशाला के महत्व को बताया। उन्होंने व्यापारियों से आयकर भुगतान को पूरी ईमानदारी से करने का आह्वान किया। अपर्णा करण ने व्यापारी समुदाय की सराहना करते हुए प्रदेश और देश के विकास में आयकर भुगतान की अहमियत पर जोर दिया।
प्रधान आयकर आयुक्त प्रदीप हेड़ाऊ ने बताया कि राज्य में वर्तमान में 7500 अपीलें लंबित हैं और पिछली ‘विवाद से विश्वास’ स्कीम 2020 को व्यापारियों ने अच्छा प्रतिसाद दिया था। उन्होंने व्यापारियों से 2024 की नई स्कीम का लाभ उठाने की अपील की।
संयुक्त आयकर आयुक्त बीरेन्द्र कुमार ने ‘विवाद से विश्वास’ स्कीम 2024 की जानकारी देते हुए बताया कि 22 जुलाई 2024 से लंबित अपीलों पर ब्याज और पेनाल्टी माफ की जाएगी।
कार्यक्रम का संचालन चेम्बर के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने किया।
इस अवसर पर चेम्बर के अन्य पदाधिकारी, टेक्निकल टीम के सदस्य, सीए मुकेश मोटवानी, सीए साक्षीगोपाल अग्रवाल, और विभिन्न एसोसियेशनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।