रायपुर। (छत्तीसगढ़)पूर्व विधायक और लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने जानकारी दी कि कल माननीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव रायपुर रेलवे स्टेशन पर आएंगे। इस अवसर पर वे कांग्रेस पार्टी के साथियों के साथ मिलकर रेलवे सुविधाओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपेंगे।
विकास उपाध्याय ने कहा कि केन्द्र और छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन सरकार होने के बावजूद भी रायपुर शहर रेलवे की आधुनिक सुविधाओं से वंचित है। इस पर उन्हें गहरा दुख है और वे इसे सुधारने के लिए रेलमंत्री से जनहित की सुविधाओं को स्वीकृत कराए जाने की मांग करेंगे।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से रायपुर रेलवे स्टेशन की अपग्रेडेशन, यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाओं का निर्माण और शहर के अन्य रेलवे संबंधित मुद्दों को उठाया जाएगा। इस ज्ञापन सौंपने के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे।
विकास उपाध्याय ने बताया कि वे छत्तीसगढ़ के जनसेवक के तौर पर रेलमंत्री से इन मांगों को जल्द से जल्द स्वीकृत कराने का प्रयास करेंगे ताकि रायपुर के नागरिकों को बेहतर रेलवे सेवाएं मिल सकें।