
रायपुर के थाना डी.डी.नगर क्षेत्र में पुलिस ने तीन तस्करों को अफीम तस्करी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। इन आरोपियों के कब्जे से 545 ग्राम अफीम, नगदी रकम 20,000 रुपये, 04 मोबाइल फोन और तस्करी में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपियों में 02 अंतर्राज्यीय तस्कर भी शामिल हैं।
दिनांक 29.11.2024 को थाना डी.डी.नगर पुलिस को सूचना मिली कि एक चार पहिया वाहन में सवार कुछ लोग अफीम लेकर रायपुर से सरोना की ओर जा रहे हैं। पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जगुआर शो-रूम के पास नाकेबंदी की और वाहन को रोका। तलाशी में 545 ग्राम अफीम और अन्य सामान बरामद हुए।
गिरफ्तार आरोपियों में अमरीक सिंह (60) निवासी हीरापुर, किशोर दमामी (58) और राधेश्याम चौहान (50) दोनों निवासी थमगढ़िया, जिला रतलाम, मध्य प्रदेश शामिल हैं। तीनों आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है।
जप्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 8,50,000 रुपये है।
यह कार्रवाई रायपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे निजात अभियान के तहत नशे के खिलाफ विशेष अभियान का हिस्सा है, जिसमें लगातार तस्करी और मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।