रायपुर। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने शनिवार को रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सिमगा विकासखंड में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की और क्षेत्र की जनता को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ प्रदेश दस्तावेज लेखक एवं स्टाम्प विक्रेता जनकल्याण संघ के तृतीय वार्षिक महाधिवेशन में भी भाग लिया।
सांसद ने महाधिवेशन में दस्तावेज लेखकों के महत्व पर जोर देते हुए उनकी चिंताओं को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री से चर्चा का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संघ के पदाधिकारियों ने सांसद को ऑनलाइन सिस्टम और सुगम ऐप के कारण दस्तावेज लेखकों की आजीविका पर मंडरा रहे संकट को लेकर एक मांग पत्र सौंपा। सांसद ने कहा कि वे हमेशा दस्तावेज लेखकों के हित में काम करेंगे।
इसके साथ ही, सांसद ने सिमगा विकासखंड में 2 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। उन्होंने तुलसी ग्राम में सामुदायिक भवन, हायर सेकेण्डरी स्कूल में अतिरिक्त कक्ष, और बनसांकरा में नव निर्मित महामाया मंदिर का लोकार्पण किया। सांसद ने इस मौके पर सड़क चौड़ीकरण और नाली निर्माण के लिए 60 लाख रुपए से अधिक की स्वीकृति प्रदान की।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिव रतन शर्मा, महासंघ अध्यक्ष मनीष गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। सांसद ने अपने संबोधन में भाजपा सरकार की विकास योजनाओं को जनहित में उल्लेखित किया और जनता से अपील की कि वे इन योजनाओं का लाभ उठाएं।