Saturday, April 5, 2025
HomeRaj Chakar Newsएचडीएफसी बैंक की 31वीं शाखा का उद्घाटन, स्टेशन रोड, रायपुर में व्यापारियों...

एचडीएफसी बैंक की 31वीं शाखा का उद्घाटन, स्टेशन रोड, रायपुर में व्यापारियों को मिलेगा नई सुविधा

रायपुर।  को स्टेशन रोड, रायपुर में एचडीएफसी बैंक की 31वीं शाखा का उद्घाटन छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारी अध्यक्ष एवं रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी के करकमलों से हुआ। इस मौके पर  जग्गी ने बैंक की सफलता की कामना करते हुए कहा कि इससे स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों को बैंकिंग सेवाओं में आसानी होगी। खासकर, नई करेंसी नोट और चिल्हर की उपलब्धता में भी सहूलियत होगी।

एचडीएफसी बैंक के रीजनल हेड इकबाल सिंह ने बताया कि यह शाखा व्यापारियों के लिए बेहद सुविधाजनक होगी, जिससे रोजमर्रा के व्यापारिक लेन-देन में आसानी होगी। साथ ही, उन्होंने सरकार की योजनाओं को व्यापारी समुदाय तक पहुंचाने का वादा किया। उद्घाटन समारोह में बैंक के सर्किल हेड विकास गोयल, क्लस्टर हेड सुनील राम पाटकी, ब्रांच हेड पबीत्र पंडी सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इस नए बैंक शाखा के खुलने से स्टेशन रोड और आसपास के इलाकों में व्यापारियों के लिए समृद्धि और सुविधा के नए अवसर खुलेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular