Wednesday, December 18, 2024
HomeChhattisgarh NewsCG Suspended : सख्त कदम स्कूल में फोन चलाने पर शिक्षिका का...

CG Suspended : सख्त कदम स्कूल में फोन चलाने पर शिक्षिका का निलंबन

CG Suspended: जिले के तखतपुर विकास खण्ड के शिक्षा अधिकारी ने एक सहायक शिक्षक को गंभीर आरोपों के बाद निलंबित कर दिया है। कार्यालय कलेक्टर बिलासपुर द्वारा जारी आदेश के अनुसार, शासकीय प्राथमिक विद्यालय भुण्डा की सहायक शिक्षक सुशीला काठले (पात्रे) की शिकायत आई थी कि वे समय पर विद्यालय में उपस्थित नहीं होतीं और पूरी तरह से मोबाइल में व्यस्त रहती हैं। इसके अलावा, उन्हें पदीय दायित्वों का निर्वहन न करने, शासकीय अभिलेखों में सफेदा करने और प्रधान पाठक को धमकाने का भी आरोप है।
शिकायत के बाद शिक्षा अधिकारी तखतपुर ने जांच की और अपनी रिपोर्ट में सुशीला काठले के कृत्य को सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 का उल्लंघन माना।
इस पर कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के दौरान वे तखतपुर के विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मुख्यालय पर रहेंगी और नियमानुसार जीवन- निर्वाह भत्ते की पात्रता रखती है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular