रायपुर। कृष्णा पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम रायपुर में धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुशील सन्नी अग्रवाल रहे।
अग्रवाल ने बच्चों और शिक्षकों को कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद दिया और उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कृष्णा पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं न केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश और विदेशों में भी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर रहे हैं।
इस मौके पर कृष्णा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉ. राकेश मिश्रा, अर्चना मिश्रा, अपर्णा त्रिपाठी, शुभम मिश्रा, मदन मोहन त्रिपाठी, अखिलेश साहू, कमलेश नाथवानी, बाकर अब्बास, मुकेश मोंगराज, धनंजय, विष्णु नायक सहित सभी शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं और उनके परिजन बड़ी संख्या में मौजूद थे।