रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव 2024-25 के लिए तैयारियां शुरू हो गई है। रायपुर के शहीद स्मारक भवन में रायपुर के 70 वार्डों के लिए आरक्षण सूची जारी हो गई है। प्रक्रिया का उद्देश्य आगामी चुनावों में सभी वर्गों का समान प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करना है। इससे स्पष्ट हो गया है कि आगामी चुनावों में किस वर्ग के प्रत्याशी मैदान में उतर सकेंगे।