रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के छात्रावास से लापता हुई ग्राम मुड़िया, डोंगरगढ़ निवासी लोधी समाज की छात्रा सुश्री हेमलता वर्मा के मामले में अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है। लापता छात्रा के परिजनों और लोधी समाज के पदाधिकारियों ने आज छत्तीसगढ़ राज्य लोधी समाज के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह से मुलाकात कर इस मामले में शीघ्र कार्रवाई की अपील की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉ. सिंह ने साइबर सेल के माध्यम से त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि विश्वविद्यालय प्रशासन पर दबाव डालते हुए मामले का शीघ्र समाधान किया जाए।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य लोधी समाज के कई पदाधिकारी भी उपस्थित थे, जिनमें प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण जंघेल, प्रदेश कोषाध्यक्ष बिष्णु लोधी, प्रदेश सचिव बंधु जंघेल, भगवती जंघेल, डॉ अशोक कुमार वर्मा सहित छात्रा के पिता भोजराम वर्मा और अन्य परिजन भी शामिल थे।
समाज के सदस्य और पदाधिकारी इस मामले को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त कर रहे हैं और लापता छात्रा की सुरक्षा को लेकर प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।