रायपुर। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना सिविल लाइन की संयुक्त टीम ने महंगे वाहनों को किराये पर लेकर दूसरे को बेचकर धोखाधड़ी करने के आरोपी जगमोहन सिंह मशराम (38) को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने विभिन्न लोगों से महंगे वाहनों को किराये पर लिया और फिर उन्हें बेच या गिरवी रख दिया। इस धोखाधड़ी के तहत कुल 23 चारपहिया वाहन कीमती 2.02 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी ने त्रिलोक साहू और अन्य पीड़ितों से वाहनों को किराये पर लिया था, लेकिन किराया नहीं दिया और वाहनों को बेचने या गिरवी रखने का काम किया। इसके बाद जब पीड़ितों ने किराया मांगना शुरू किया, तो आरोपी ने उन्हें टाल-मटोल किया। यह धोखाधड़ी काफ़ी समय से चल रही थी और आरोपी ने कई लोगों को चूना लगाया।
आरोपी के खिलाफ थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 637/2024 के तहत धोखाधड़ी और अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 23 वाहन जब्त किए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 2.02 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर आरोपी की तलाश तेज़ की गई और उसे 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी का नाम:
जगमोहन सिंह मशराम
पिता: नारायण सिंह मशराम
स्थायी पता: संत रविदास वार्ड, किसान राइस मिल के पास, भाटापारा, जिला बलौदाबाजार
वर्तमान पता: म.न. 52, ब्लाक नंबर 04, बोरियाखुर्द, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, थाना मुजगहन रायपुर पूरी जांच और कार्रवाई जारी है।