छत्तीसगढ़ के भाटापारा बालौदा बाजार में दो दोस्तों के बीच चाकूबाजी की घटना सामने आई है। इस घटना में 22 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, दोनों दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद यह चाकूबाजी की घटना घटी।
घटना के बाद आरोपी नाबालिग दोस्त मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की। तलाशी के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने गुस्से में आकर अपने दोस्त पर चाकू से हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है।