Friday, January 10, 2025
HomeRaj Chakar Newsरायपुर : में स्वच्छ वायु गुणवत्ता सुधार हेतु नगर निगम की पहल,...

रायपुर : में स्वच्छ वायु गुणवत्ता सुधार हेतु नगर निगम की पहल, उपमुख्यमंत्री ने किया ई-चार्जिंग स्टेशन का लोकार्पण

रायपुर। में स्वच्छ वायु गुणवत्ता सुधार की दिशा में नगर निगम ने एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है। उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने शहर के पहले ई-चार्जिंग स्टेशन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सुनील सोनी, और विधायक पुरंदर मिश्रा भी उपस्थित रहे। लोकार्पण के साथ ही स्वच्छ वायु संदेश से जुड़े पोस्टरों का विमोचन भी किया गया।

इस पहल के तहत रायपुर नगर निगम और बीरगांव नगर निगम मिलकर स्वच्छ वायु गुणवत्ता सुधार कार्य योजना पर काम कर रहे हैं। इसमें भारतीय ऑयल कॉर्पोरेशन के सहयोग से ई-चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं और साथ ही सघन वृक्षारोपण व धूल मुक्त सड़कों के निर्माण पर भी जोर दिया जा रहा है।

रायपुर और बीरगांव में 15वें वित्त आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत ई-चार्जिंग स्टेशन नेटवर्क स्थापित किया जा रहा है। साथ ही प्रदूषण नियंत्रण के लिए नॉन मोटराइज्ड मार्गों का निर्धारण और शहरी उद्यानों के रख-रखाव पर भी ध्यान दिया जा रहा है।

नगर निगम ने सी एण्ड डी प्लांट भी शुरू किया है, जहां से भवन निर्माण व विध्वंस सामग्री से पुनः उपयोग की जा सकने वाली सामग्रियों का निर्माण हो रहा है। इस संयंत्र का संचालन महिला स्व-सहायता समूह द्वारा किया जा रहा है। साथ ही, धूल को नियंत्रित करने के लिए सी.सी. रोड और बी.टी. मार्गों का निर्माण और सफाई कार्य भी नगर निगम द्वारा किया जा रहा है।

इस जागरूकता अभियान के अंतर्गत सोशल मीडिया और संवाद के विभिन्न माध्यमों से आम नागरिकों को स्वच्छ वायु के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular