Friday, January 10, 2025
HomeRaipurरायपुर : सिम पोर्ट आउट कर ठगी करने में शामिल दो आरोपी...

रायपुर : सिम पोर्ट आउट कर ठगी करने में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार, 8.86 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी घटना

रायपुर। साइबर अपराधों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रेंज साइबर थाना रायपुर ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने सिम पोर्ट आउट कर एक व्यक्ति से 8.86 लाख रुपये की ठगी की थी। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज, अमरेश मिश्रा ने रेंज साइबर थाना रायपुर को इस मामले में तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।

इस मामले में प्रार्थी चमन लाल साहू ने थाना राखी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात आरोपियों ने उनकी जिओ सिम को E-SIM में पोर्ट आउट कर उनके बैंक अकाउंट से 8.86 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। इसके बाद, प्रकरण पर अपराध क्रमांक 225/24 धारा 318(4), बीएनएस के तहत पंजीकृत कर विवेचना रेंज साइबर थाना रायपुर को सौंपा गया था।

विवेचना के दौरान पुलिस ने मतीन खान और नरेंद्र कुमार जलक्षत्रि, दोनों निवासी बिलासपुर, को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने अन्य व्यक्तियों से बैंक खाता खुलवाकर इसे अन्य आरोपियों को बेच दिया था। इससे पहले इस प्रकरण में 3 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। इन आरोपियों से जप्त किए गए बैंक खातों पर उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में भी रिपोर्ट दर्ज हैं।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. मतीन खान (पिता इजाजुल्ल रहमान उर्फ बबलू, उम्र 27 वर्ष, चूचूहिया पारा, सिरगिट्टी, बिलासपुर)
  2. नरेंद्र कुमार जलछत्री (पिता लखन लाल जलछत्री, उम्र 29 वर्ष, आर.पी.एफ. कॉलोनी, वार्ड नंबर 64, बिलासपुर)

आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस की यह कार्रवाई साइबर अपराधों में प्रभावी कदम साबित हो रही है, जिससे ऐसे अपराधों पर अंकुश लगेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular