Wednesday, January 22, 2025
HomeRaipur Newsरायपुर : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा सरकार की नाकामियों...

रायपुर : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा सरकार की नाकामियों पर उठाए सवाल, स्थानीय निकाय चुनाव में इन मुद्दों को उठाने का किया ऐलान

रायपुर। (21 जनवरी 2025) छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने आज राजीव भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा सरकार की नाकामियों पर कड़ा विरोध व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राज्य में पिछले एक साल में भाजपा की साय सरकार जनता की उम्मीदों पर पूरी तरह विफल साबित हुई है। बैज ने आरोप लगाया कि सरकार ने युवाओं, किसानों, महिलाओं, मजदूरों और छात्रों के हित में कोई ठोस कदम नहीं उठाए, जिससे सभी वर्गों में निराशा है।

बैज ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार और कुशासन का बोलबाला है, और सरकार ने जो वादे किए थे, वे पूरे नहीं हुए हैं। 1 लाख नौकरियों का वादा, आवासों का वितरण, सिलेंडर की कीमतों में कमी, और अन्य कई योजनाओं पर भाजपा सरकार पूरी तरह से विफल रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था, लेकिन एक साल में कोई भी महिला सिलेंडर नहीं प्राप्त कर पाई। इसके साथ ही रेत, सीमेंट और बिजली की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो गई है। बैज ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार ने तेंदूपत्ता संग्राहकों की बीमा योजना और बेरोजगारी भत्ता बंद कर दिया है, और अब तक नक्सलवाद के खिलाफ कोई ठोस नीति भी नहीं बनाई है।

बैज ने इस चुनाव में कानून व्यवस्था को भी प्रमुख मुद्दा बनाने की बात की। उन्होंने कहा कि राज्य में अपराधों की बढ़ती घटनाएं और बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था से आम लोग डर महसूस कर रहे हैं। प्रदेश के प्रत्येक शहर में हत्या, बलात्कार और लूट की घटनाएं बढ़ गई हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी और इस चुनाव में भाजपा सरकार की नाकामी का पर्दाफाश करेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular