Saturday, April 19, 2025
HomeRaj Chakar Newsरायपुर : मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बलरामपुर में फहराया राष्ट्रीय ध्वज

रायपुर : मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बलरामपुर में फहराया राष्ट्रीय ध्वज

रायपुर। महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बलरामपुर-रामानुजगंज जिला  के पुलिस लाईन ग्राउंड में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। राजवाड़े ने मुख्यमंत्री के प्रदेश की जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया। उन्होंने कलेक्टर राजेन्द्र कटारा और प्रभारी पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के साथ परेड का निरीक्षण किया।
समारोह में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने जिले के शहीद जवानों के परिजनों को शॉल व श्रीफल देकर सम्मानित किया। राजवाड़े के द्वारा परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और जिले में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शील्ड तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह में सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा, जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर, अपर कलेक्टर आर.एस. लाल सहित गणमान्य नागरिक, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी , छात्र-छात्राएं तथा आमजन उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular