
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आईपीएल की तर्ज पर एसएसी प्रीमियर लीग सीजन 1 का उद्घाटन हुआ, जिसमें क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांचक प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। टूर्नामेंट के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि गुरचरण सिंह होरा उपस्थित रहे। यह टूर्नामेंट 2 मार्च से रायपुर के जोरा ग्राउंड में शुरू होगा, जिसमें कुल 14 टीमें और 210 खिलाड़ी भाग लेंगे।
इस टूर्नामेंट को खास बनाती है इसकी पांच श्रेणियों में बंटाई गई खिलाड़ियों की व्यवस्था। जिन खिलाड़ियों की उम्र 40 साल से अधिक है, उन्हें ‘प्लैटिनम प्लेयर’ बनाया गया है, जबकि बाकी खिलाड़ियों को उनकी क्षमता के आधार पर ‘गोल्ड’, ‘सिल्वर’, ‘सुपर सिल्वर’ और ‘डायमंड’ श्रेणियों में बांटा गया है।
आईपीएल की तर्ज पर इस टूर्नामेंट का ऑक्शन भी हुआ, जिसमें सभी टीमों ने अपनी रणनीति के अनुसार खिलाड़ियों को खरीदा। इस टूर्नामेंट में सभी प्रकार के खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है, जिससे प्रतियोगिता में हर स्तर के खिलाड़ी अपनी क्षमता दिखा सकेंगे।
यह टूर्नामेंट प्रो सॉफ्टबॉल से खेला जाएगा, जो ड्यूस बॉल से मिलता-जुलता है। पहले स्थान पर 1,21,000 रुपये का पुरस्कार, जबकि दूसरे स्थान पर 81,000 रुपये की राशि दी जाएगी। सभी श्रेणियों के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी, ताकि वे अपने खेल में और भी सुधार करें और राज्य में क्रिकेट का स्तर ऊंचा करें।