Monday, February 24, 2025
HomeBudget 2025Chhattisgarh Budget 2025 : 3 मार्च को विधानसभा में पेश होगा प्रभावी...

Chhattisgarh Budget 2025 : 3 मार्च को विधानसभा में पेश होगा प्रभावी बजट, व्यापारी वर्ग के सुझावों को मिलेगा स्थान

रायपुर।छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी आगामी 3 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट विधानसभा में पेश करेंगे। यह बजट राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम होगा, और इसके लिए विभिन्न वर्गों से सुझाव मांगे गए थे। बजट को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स से भी सुझाव प्राप्त किए गए हैं।

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर परवानी ने सरकार को 12 बिंदुओं पर आधारित सुझाव सौंपे हैं। इनमें प्रमुख रूप से स्थानीय बाजारों को मजबूत करने, नवा रायपुर में होलसेल कॉरिडोर विकसित करने, रायपुर में जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क के कार्यों में तेजी लाने, व्यापार और उद्योगों के लिए अनुकूल नीतियां लागू करने, और उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार की सिफारिशें शामिल हैं।

वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि उनका उद्देश्य राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए बजट तैयार करना है। उन्होंने यह भी बताया कि जैसे राज्य की उद्योग नीतियों में व्यापारी वर्ग के सुझावों को लागू किया गया है, वैसे ही आगामी बजट में भी व्यापारियों के सुझावों को प्राथमिकता दी जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular