Monday, February 24, 2025
HomeRaj Chakar Newsरायपुर : महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज में वार्षिकोत्सव में हुए विविध सांस्कृतिक...

रायपुर : महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज में वार्षिकोत्सव में हुए विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रमुख अतिथियों ने कॉलेज की सराहना की





रायपुर।
महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज (मैक) में “स्पेक्ट्रम ऑफ लाइफ” थीम के तहत वार्षिकोत्सव “मैक कार्निवाल” धूमधाम से मनाया गया। इस भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि लोकसभा सदस्य बृजमोहन अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे की गरिमामयी उपस्थिति ने इस आयोजन को खास बनाया।

कार्यक्रम की शुरुआत संगीत, अग्रसेन जी और माँ सरस्वती की वंदना के साथ की गई। कॉलेज के चेयरमैन  राजेश अग्रवाल ने स्वागत भाषण दिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय गोल्ड मेडलिस्ट, मेरिट सूची में नाम दर्ज करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए गए। बेस्ट प्राध्यापक और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में रंग-बिरंगे नृत्य और रैंप वॉक ने माहौल को जीवंत कर दिया। विभिन्न देशों और संस्कृतियों को प्रदर्शित करती रैंप वॉक दर्शकों के बीच आकर्षण का केन्द्र बनी। वार्षिकोत्सव का मुख्य आकर्षण “स्पेक्ट्रम ऑफ लाइफ” थीम था, जो इन्द्रधनुष के सात रंगों के माध्यम से जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाता है।

मैक के प्राचार्य डॉ. एम.एस. मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन के दौरान कॉलेज की 18 साल की उपलब्धियों को साझा किया और भविष्य में मैक को छत्तीसगढ़ ही नहीं, पूरे देश का सर्वोत्तम शिक्षा संस्थान बनाने का संकल्प लिया।

समारोह का समापन शानदार क्लोजिंग डांस के साथ हुआ, जिसमें छात्रों और अभिभावकों ने भरपूर आनंद लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular