Monday, February 24, 2025
HomeRaipur Crime Newsरायपुर क्राइम : सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले तीन...

रायपुर क्राइम : सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। थाना विधानसभा क्षेत्र के सड्डू सेक्टर 08 में एक सूने मकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनमें दो विधि के साथ संघर्षरत बालक भी शामिल हैं।

घटना का विवरण:
22 फरवरी 2025 को प्रार्थिया डॉ. निकिता मिंज ने थाना विधानसभा में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि वह 19 फरवरी को अपने मकान का ताला लगाकर शादी कार्यक्रम में गई थीं और 21 फरवरी को घर वापस आकर देखा तो घर में सारा सामान बिखरा हुआ था। आलमारी को चेक करने पर उसमें रखे सोने और चांदी के जेवरात, नगदी और अन्य सामान गायब थे।

अपराध और गिरफ्तारियाँ:
पुलिस ने इस मामले में चोरी की रिपोर्ट पंजीबद्ध की और इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने तेजी से कार्यवाही करते हुए एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना विधानसभा पुलिस की संयुक्त टीम गठित की।

टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से घटना में शामिल आरोपियों की पहचान की। पुलिस ने पूर्व में भी चोरी के मामलों में जेल जा चुके चंदन चेलक और दो विधि के साथ संघर्षरत बालकों को गिरफ्तार किया।

चोरी का माल:
गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के पास से चोरी किए गए सोने और चांदी के जेवरात, नगदी रकम, 3 मोबाइल फोन, डी.एस.एल.आर कैमरा, एक आईफोन (जो चोरी के पैसों से खरीदी गई थी), डी.वी.आर., वाईफाई राउटर और घड़ी जप्त की गई। जप्त माल की कुल कीमत लगभग 4 लाख रुपये है।

आरोपी:

  1. चंदन चेलक (19 वर्ष), निवासी कचना, खम्हारडीह रायपुर।
  2. विधि के साथ संघर्षरत 02 बालक (नाम गुप्त)।

कार्यवाही: अपराधियों के खिलाफ थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 88/25 धारा 331(4), 305(ए) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस की टीम:
इस ऑपरेशन में निरीक्षक शिवेन्द्र सिंह राजपूत (थाना प्रभारी विधानसभा), एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय और थाना विधानसभा के उपनिरीक्षक प्रमोद कतलम सहित अन्य पुलिस कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

यह गिरफ्तारी पुलिस की तत्परता और लगातार निगरानी के कारण संभव हुई, जिससे इलाके में अपराधियों के मनोबल को करारा झटका लगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular