
रायपुर। भारती एयरटेल और एप्पल ने एक नई रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है, जिसके तहत एयरटेल के होम वाई-फाई और पोस्टपेड ग्राहकों को एप्पल टीवी+ और एप्पल म्यूजिक की सेवाएं मिलेंगी। यह साझेदारी एयरटेल के ₹999 से शुरू होने वाले सभी होम वाई-फाई प्लान्स और ₹999 या उससे अधिक के पोस्टपेड प्लान्स के ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी।
ग्राहकों को एप्पल टीवी+ के बेहतरीन कॉन्टेन्ट का एक्सेस मिलेगा, जिसे वे मल्टीपल डिवाइसों पर स्ट्रीम कर सकेंगे। इसके अलावा, पोस्टपेड प्लान वाले ग्राहक 6 महीने तक फ्री एप्पल म्यूजिक का लाभ उठा सकते हैं, जिसमें भारतीय और अंतरराष्ट्रीय संगीत का विशाल संग्रह, क्यूरेटेड प्लेलिस्ट, और अन्य सुविधाएं शामिल होंगी।
इस साझेदारी के तहत, ग्राहक एप्पल टीवी+ पर विशेष रूप से “टेड लैसो”, “सेवेरेंस”, “द मॉर्निंग शो”, “स्लो हॉर्सेस”, और “श्रिंकिंग” जैसी हिट सीरीज़ का आनंद ले सकेंगे। साथ ही, एप्पल म्यूजिक के शानदार ऑडियो अनुभव और क्यूरेटेड कंटेंट का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
एयरटेल के CMO और CEO – कनेक्टेड होम्स, सिद्धार्थ शर्मा ने कहा, “यह साझेदारी हमारे ग्राहकों के लिए एप्पल के प्रीमियम कंटेंट का अनुभव देने का एक असाधारण अवसर है। हम इस सहयोग से मनोरंजन के क्षेत्र में नया मानक स्थापित करने की उम्मीद करते हैं।”
शालिनी पोद्दार, निदेशक – कंटेंट और सेवाएं, एप्पल इंडिया ने कहा, “यह साझेदारी हमारे उद्देश्य को आगे बढ़ाती है, जिससे बेहतरीन क्वालिटी वाला संगीत और मनोरंजन लाखों उपभोक्ताओं तक पहुंच सकेगा।”
एप्पल टीवी+ और एप्पल म्यूजिक की सेवाओं से एयरटेल वाई-फाई और पोस्टपेड ग्राहकों को मनोरंजन के बेहतरीन विकल्प मिलेंगे, जिससे एयरटेल की डिजिटल लाइफस्टाइल सेवाओं में एक नया मील का पत्थर स्थापित होगा।