Monday, March 3, 2025
HomeRaj Chakar Newsअंबिकापुर : नव-निर्वाचित महापौर और पार्षदगणों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

अंबिकापुर : नव-निर्वाचित महापौर और पार्षदगणों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

 नगर पालिक निगम अंबिकापुर के नव-निर्वाचित महापौर मंजुषा भगत और पार्षदगणों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन आज बड़े धूमधाम से किया गया। इस समारोह में छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, और अन्य गणमान्य हस्तियाँ उपस्थित थीं।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में पूर्व प्रदेश संगठन महामंत्री  राम प्रताप सिंह, कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम, सांसद चिंतामणि महाराज, विधायक राजेश अग्रवाल, प्रबोध मिंज, राम कुमार टोप्पो, बिलासपुर संभाग प्रभारी अनुराग सिंह देव, राज्य युवा आयोग अध्यक्ष  विश्व विजय सिंह तोमर, चिरमिरी नव-निर्वाचित महापौर राम नरेश राय, पूर्व सांसद  कमलभान सिंह मरावी, सरगुजा जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया, पूर्व जिला अध्यक्ष अखिलेश सोनी, ललन प्रताप सिंह और वरिष्ठ नेता अनिल सिंह मेजर समेत कई अन्य महत्वपूर्ण नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

समारोह के दौरान नव-निर्वाचित महापौर मंजुषा भगत ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की शपथ ली और नगर निगम के विकास के लिए कार्य करने का संकल्प लिया। इस मौके पर उपस्थित सभी नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और अंबिकापुर नगर निगम की सुदृढ़ प्रगति के लिए उनके नेतृत्व की सराहना की।

मुख्य बिंदु:

  • आयोजन: नगर पालिक निगम अंबिकापुर के नव-निर्वाचित महापौर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह
  • विशिष्ट अतिथि: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद चिंतामणि महाराज, मंत्री रामविचार नेताम सहित अन्य
  • नव-निर्वाचित महापौर: मंजुषा भगत
  • स्थल: अंबिकापुर, छत्तीसगढ़
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular