
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर ने दिल्ली में केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया से सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर तोमर ने छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में तथा खेल मंत्री टंकराम वर्मा के मार्गदर्शन में युवा आयोग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों और कार्यों से केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया।
तोमर ने केंद्रीय खेल एवं युवा मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे अभियानों में छत्तीसगढ़ की सक्रिय भागीदारी की बात की और आग्रह किया कि छत्तीसगढ़ को इन अभियानों में और अधिक शामिल किया जाए। डॉ. मांडविया ने फिट इंडिया, खेलो इंडिया अभियानों में छत्तीसगढ़ की सहभागिता सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया और माई भारत पोर्टल पर 3.30 लाख रजिस्ट्रेशन छत्तीसगढ़ से होने पर बधाई भी दी।
इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री ने आगामी यूथ पार्लियामेंट कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया। तोमर ने केंद्रीय मंत्री को यह विश्वास दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डॉ. मांडविया के नेतृत्व में चलाए जा रहे सभी कार्यक्रमों में छत्तीसगढ़ के युवा बढ़-चढ़कर भाग लेंगे और एक विकसित भारत की दिशा में कदम बढ़ाएंगे।
तोमर ने केंद्रीय मंत्री से छत्तीसगढ़ के लिए स्टेडियम और अन्य मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाने के लिए भेजे गए प्रस्तावों के बारे में भी चर्चा की, जिस पर डॉ. मांडविया ने शीघ्र स्वीकृति देने की सहमति प्रदान की।