Saturday, April 5, 2025
HomeRaj Chakar Newsलोकतंत्र पर हमला बर्दाश्त नहीं, ईडी की दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई का विरोध –...

लोकतंत्र पर हमला बर्दाश्त नहीं, ईडी की दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई का विरोध – टीएस सिंहदेव

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर में ED की रेड पर टीएस सिंह देव भिलाई के लिए रवाना हुए इससे पहले उन्होंने भाजपा पर जमकर तंज कसते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की बी-टीम के रूप में कार्य कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा हमारे पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के विरुद्ध की गई दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई का हम कड़ा विरोध करते हैं। यह लोकतंत्र की सीधी हत्या है और विपक्ष की आवाज़ को दबाने का सुनियोजित प्रयास है।

भिलाई के लिए हुए रवाना :

मैं स्वयं इस अन्याय के विरोध में धरातल पर उतरते हुए भिलाई के लिए रवाना हो गया हूं। मैं इस विषय को लेकर पार्टी के विधायकों, वरिष्ठ नेताओं एवं संगठन के अन्य जिम्मेदार साथियों के सतत संपर्क में हूं और हम सब एकजुट होकर इस लोकतांत्रिक लड़ाई को लड़ेंगे। यह सिर्फ एक व्यक्ति पर हमला नहीं, बल्कि पूरे लोकतांत्रिक ढांचे और जनता की आवाज़ पर हमला है।

सीएम साय का बयान : ‘एजेंसियां जांच कर रही

पूर्व मुख्यमंत्री के घर  के छापे पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि कांग्रेस की 5 साल की सरकार में तरह-तरह के घोटाले हुए, उसकी जांच सेंट्रल एजेंसियां कर रही है।कई लोग जेल के अंदर भी है, आप भी अंदाज़ा लगा सकते है। ED सेंट्रल एजेंसी है, उससे कोई लेना देना हमारा नहीं है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular